fbpx

क्या है डॉली चाय वाला का असली नाम 

डॉली चायवाला अब फेमस होने के बाद लोगों को चाय के साथ ज्ञान भी बांटता हुआ दिखाई दे रहा है। डॉली चाय वाला का असली नाम सुनील पटेल है और वह वीसीए स्टेडियम के बाहर अपनी चाय का स्टॉल लगाते हैं। डॉली ने बताया कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि एक चाय की टपरी से उन्हें इतनी लोकप्रियता मिलेगी, वह बस दूसरों से हटकर करने की सोच रखते थे और आज इसी वजह से वह इस मुकाम पर है। बिल गेट्स से मुलाकात के बाद डॉली की पूरी दुनिया बदल गई है और कई बड़े सेलिब्रिटी भी डॉली से मुलाकात करते नजर आ रहे हैं।

close
Thanks !

Thanks for sharing this, you are awesome !