
डॉली चायवाला अब फेमस होने के बाद लोगों को चाय के साथ ज्ञान भी बांटता हुआ दिखाई दे रहा है। डॉली चाय वाला का असली नाम सुनील पटेल है और वह वीसीए स्टेडियम के बाहर अपनी चाय का स्टॉल लगाते हैं। डॉली ने बताया कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि एक चाय की टपरी से उन्हें इतनी लोकप्रियता मिलेगी, वह बस दूसरों से हटकर करने की सोच रखते थे और आज इसी वजह से वह इस मुकाम पर है। बिल गेट्स से मुलाकात के बाद डॉली की पूरी दुनिया बदल गई है और कई बड़े सेलिब्रिटी भी डॉली से मुलाकात करते नजर आ रहे हैं।
5 thoughts on “क्या है डॉली चाय वाला का असली नाम ”